भारतीय छात्रों को UGC और AICTE ने दी बड़ी चेतावनी, इस जगह से की पढ़ाई तो नहीं मिलेगी देश में नौकरी
UGC Warning For Indian Students: यूजसी और एआईसीटीई ने भारतीय छात्रों को चेतावनी दी है, संस्थान की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान के किसी भी संस्थान से एजुकेशन लेने वाले छात्रों को भारत में नौकरी नहीं मिलेगी।
UGC Warning For Indian Students
UGC Warning For Indian Students: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने भारत के छात्रों को चेतावनी दी है, इसमें कहा गया है कि अगर छात्रों ने पाकिस्तान से पढ़ाई की तो उन्हें भारत में नौकरी नहीं मिलेगी। दोनों संस्थानों की तरफ से जारी की गई अपील में कहा गया है कि भारतीय छात्र पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन न लें, नहीं तो वे अपने देश में कोई नौकरी या उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पात्र नहीं रहेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
चीन के लिए भी जारी हो चुकी है एडवाइजरी
चीन के संस्थानों में भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने से बचने की चेतावनी देने के एक माह के भीतर यूजीसी और एआईसीटीई की ओर से संयुक्त रूप से यह परामर्श जारी किया गया है, परामर्श में कहा गया है, ‘सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान न जाएं, पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शिक्षण संस्थान में कोई भी भारतीय नागरिक या भारतीय मूल का विदेश नागरिक (OIC) प्रवेश लेना चाहता है तो वह पाकिस्तानी प्रमाण-पत्र के आधार पर भारत में नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए पात्र नहीं रह जाएगा’
पाकिस्तान से भारत आए छात्रों के लिए नहीं लागू होगा नियम
इसमें कहा गया है, ‘हालांकि, प्रवासी नागरिक और उनके बच्चे, जिन्होंने पाकिस्तान में शिक्षा पाई है तथा भारत द्वारा उन्हें नागरिकता मिली हुई है, वे भारत में रोजगार हासिल करने के लिए पात्र होंगे, बशर्ते गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा मंजूरी मिले,’ एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे के अनुसार, भारतीय छात्रों को यह सलाह देने की जरूरत है कि उन्हें शिक्षा के लिए किन संस्थानों और देशों की यात्रा करनी चाहिए।
UGC & AICTE has advised students not to travel to Pakistan for pursuing higher education. pic.twitter.com/L1vl5XmotQ
— ANI (@ANI) April 23, 2022
read more: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली शिक्षक के पद पर बंपर भर्ती, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
छात्रों के हित के लिए जारी हुआ नोटिस
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, ‘यूजीसी और एआईसीटीई भारतीय छात्रों के हित में ऐसे सार्वजनिक नोटिस जारी करते हैं, जो देश के बाहर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं’ उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में हमने देखा है कि कैसे हमारे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए विदेश वापस नहीं जा सके’।

Facebook



