PSC Prelims में पूछे गए इस सवाल के दो जवाब मामले में उम्मीदवारों को बड़ी राहत, HC ने सुनाया ये बड़ा फैसला

MP PSC exam Alert : कोर्ट ने उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राहत दी है। वहीं PSC को सख्त हिदायत दी है

PSC Prelims में पूछे गए इस सवाल के दो जवाब मामले में उम्मीदवारों को बड़ी राहत, HC ने सुनाया ये बड़ा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: April 23, 2022 10:11 am IST

जबलपुर। MP PSC exam Alert   : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के एक प्रश्न के दो जवाब मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राहत दी है। वहीं आयोग को मामले में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: मारियुपोल शहर के बाहर एक और सामूहिक कब्र मिली, 1000 लोगों की मौत का अनुमान

हाईकोर्ट ने पीएससी को आदेश दिया है कि जिन उम्मीदवारों ने तीस प्रतिशत को सही जवाब माना उन्हें जवाब के अंक दिए जाएं, इसके बाद सफल उम्मीदवारों को तत्काल एडमिट कार्ड जारी करें। PSC चाहे तो ऐसे उमीदवारों अलग से भी परीक्षा ले सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: 17 वर्षीय किशोरी को प्रेगनेंट करने के आरोप में 12 वर्षीय लड़का गिरफ्तार, लड़की ने दिया बेटी को जन्म

MP PSC exam Alert  बता दें कि पीएससी में सागौन का कितना वनक्षेत्र राज्य में है। इस सवाल के दो जवाब पर परीक्षार्थी परेशान रहे। वहीं मामला कोर्ट में जाने से राहत मिली है। मालूम होगा कि सागौन वन क्षेत्र पर केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग आंकड़े हैं, केंद्र के मुताबिक़ तीस फ़ीसदी और राज्य के हिसाब से 19 फ़ीसदी वन क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें: नमाज के दौरान मस्जिद में बड़ा धमाका, 33 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल


लेखक के बारे में