UGC NET exam will now be held on June 18 due to UPSC Exam

UGC NET 2024 New Exam Date : बदल गई यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम, अध्यक्ष ने बताई ये वजह

बदल गई यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम, UGC NET exam will now be held on June 18 due to UPSC Exam

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2024 / 05:52 PM IST, Published Date : April 29, 2024/5:52 pm IST

नई दिल्लीः UGC NET 2024 New Exam Date यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा तारीख अब बदल गई है। यह परीक्षा अब 16 जून के बजाय 18 जून 2024 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यूजीसी अध्यक्ष प्रो। मामिडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। यूजीसी अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा। एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।

Read More : भाजपा के 10 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने पहले ही टेक दिए घुटने, जानिए पूरा मामला 

UGC NET 2024 New Exam Date राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 पहले 26 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 (जोकि 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक चलेंगे, और नतीजे 04 जून को घोषित होंगे।) के चलते यूपीएससी की परीक्षा 16 जून कर दी गई।

Read More : ‘ये लोग गरीबों के अधिकार को जड़ से खोद कर फेंकना चाहते हैं’, बिलासपुर में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बात 

10 मई तक जारी हैं यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर के माध्यम से 10 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई से 12 मई, 2024 तक है। एजेंसी 13 मई को एक सुधार विंडो भी खोलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद परीक्षा केंद्र शहर और विवरण की घोषणा की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp