Board Exams: अब सब्जेक्ट्स की नो टेंशन…! 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, अपनी पसंद का विषय चुनने की मिलेगी आजादी
Board Exams: बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ा निर्णय, अब नहीं होगी सब्जेक्ट्स की टेंशन, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम
CGSOS Board Exam 2024 Datesheet
UP Board Exams: यूपी बोर्ड ने आने वाले नए सत्र के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत, अब आने वाले वक्त में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई का पैटर्न पूरी तरह बदल जाएगा। कहा जा रहा है कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। इस सेमेस्टर व्यवस्था को कुल 8 भागों में बांटा जाएगा। इसके अनुसार, छात्र-छात्राएं अलग-अलग सेमेस्टर के लिए पढ़ाई करेंगे और फिर परीक्षा देंगे। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं के पास अपने पसंदीदा विषय चुनने की आजादी भी होगी।
Read more: UGC NET Answer Key 2023: इस दिन जारी होगी यूजीसी नेट की आंसर-की, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
किस वजह से बनाई जा रही बदलाव की योजना
माना जा रहा है, कि स्टूडेंट्स के ऊपर स्ट्रीम का दबाव न पड़े इसलिए ये योजना बनाई जा रही है। जैसा कि अगर कोई स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम का है और वह आर्ट्स के किसी विषय को पढ़ना चाहता है तो वो ऐसा कर सकते हैं। यूपी बोर्ड सेमेस्टर लागू करने के बाद 50 नंबर की लिखित परीक्षा लेगा। वहीं, 50 मार्क्स का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा। हालांकि, यूपी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Read more: School Timings Change: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला गया स्कूल का समय, कल से इतने बजे लगेंगी क्लासेस, आदेश जारी
कब से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी ल2024 से शुरू होंगी, जो 09 मार्च 2024 तक चलेंगी। बता दें कि पहले दिन हाईस्कूल और इंटमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, परीक्षा दो पालियों में होगी।

Facebook



