UGC NET Answer Key 2023
UGC NET Answer Key 2023: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आंसर-की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2023 सत्र के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों को जल्द जारी किया जा सकता है। बता दें कि 6 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल जमाकर करके जनरल पेपर के साथ-साथ अपने सब्जेक्ट की आंसर-की PDF डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे आपत्तियां
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 की आंसर-की जारी होने के बाद अगर उम्मीदवार को कोई आपत्ति होगी तो वे इसकी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करते समय इस बात का ध्यान देना होगा कि वे जिस लिंक से आंसर-की डाउनलोड कर रहे हैं, उन्हें उसी लिंक से ही अपनी आपत्तियां दर्ज करनी होगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा।
किस दिन जारी होगी UGC NET Answer Key
उम्मीदवारों द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी एजेंसी ने फाइन डेट की घोषणा नहीं की है। फिर भी पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न के मुताबिक , ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षा ख्तम होने की तारीख के 45 दिन बाद यानी 31 जनवरी 2024 से पहले घोषित किए जा सकते हैं।