UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट की डेट जारी, इस दिन updeled.gov.in पर होगा ऐलान

UPTET Result 2021 date : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित होगा। अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आंसर-की कल जारी होगी। UPTET result date released

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: April 6, 2022 3:40 pm IST
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट की डेट जारी, इस दिन updeled.gov.in पर होगा ऐलान

UPTET Result 2021 date : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित होगा। अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। शासन की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तरकुंजी कल गुरुवार को और शुक्रवार को परिणाम घोषित होगा। करीब 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

read more: IBC24 Investigation Effect : मुस्तैदी के साथ Duty निभाते दिखी Bhopal Police | IBC24 की पड़ताल का असर

UPTET Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
– आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
– यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
– अपना रोल नंबर समेत सभी डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

read more: Katni में बने प्रदेश के सबसे ऊंचे ब्रिज का CM करेंगे लोकार्पण | जानिए इस Railway Bridge की खासियत

22 दिसंबर के शासनादेश के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित उत्तरकुंजी और 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल गठन में समय लग गया। अनु सचिव शासन धर्मेन्द्र मिश्र ने बुधवार के अपने पत्र में यूपी-टीईटी की संशोधित उत्तर कुंजी गुरुवार को और परिणाम शुक्रवार को जारी करने की अनुमति सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दे दी है।

23 जनवरी को आयोजित यूपी-टीईटी में 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 सम्मिलित हुए थे। कोरोना के कारण 2020 में टीईटी नहीं हो सकी थी जबकि पेपर लीक होने के कारण 28 नवंबर को यूपी-टीईटी 2021 स्थगित करनी पड़ी थी।

read more: ‘चाय वाला PM बन सकता है, ये BJP में मुमकिन है’ | स्थापना दिवस पर बोले MP BJP के अध्यक्ष VD Sharma

सोशल मीडिया पर नाराज अभ्यर्थी

परिणाम में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले चुनाव, फिर परिणाम, उसके बाद विभागों का बंटवारा… उसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। नई भर्तियों की बात बाद में करें, पहले यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होना चाहिए। यह परीक्षा 3 सालों से पेंडिंग है।