iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर्स..

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर्स..

  •  
  • Publish Date - July 28, 2018 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:47 PM IST

नई दिल्ली। वॉट्सअप ने आईफोन यूजर्स के लिए अलग से फीचर्स लाया है। देश में बढ़ रहे हिंसक घटनाओं के मद्देनजर घटनाओं से बचने के फीचर्स दिए हैं।  कुछ फीचर्स की टेस्टिंग भी की जा रही है।दरअसल यह वॉट्सऐप का नया अपडेट वर्जन है। यह अपडेट आईओएस 10 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए है। इस नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को एक नोटिफिकेशन एक्स्टेंशन सपोर्ट मिलेगा जिसके जरिए वो नोटिफिकेशन स्कैन से ही मीडिया फाइल्स देख सकेंगे।

पढ़ें- कंप्यूटर सीखने आई छात्रा से दुष्कर्म,शादी का झांसा देकर तीन सालों से रेप कर रहा था संचालक

फिलहाल वॉट्सऐप का ये वर्जन 2.18.80 चुनिंदा आईओएस यूजर्स को दिया जा रहा है। WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत नोटिफिकेशन से ही मीडिया फाइल्स डाउनलोड किया जा सकेगा और इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक नोटिफिकेशन से ही मीडिया फाइल्स देखने के लिए यूजर्स को नीचे की तरफ स्वाइप करना होगा।

पढ़ें- पांच पसलियों को काट सात किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन,बोन सीमेंट से बनाई आर्टिफिशियल पसली

फिलहाल ये आधिकारिक नहीं है कि कब इसे सभी iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें आईओएस 10 या उससे ऊपर के वर्जन हैं। ये फीचर एंड्रॉयड में आएगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।

 

वेब डेस्क, IBC24