हनीमून के तोहफे में छिपी 10 साल की सजा! एक करोड़ जुर्माना भर कर आखिरकार रिहा हुआ कपल

हनीमून के तोहफे में छिपी 10 साल की सजा! एक करोड़ जुर्माना भर कर आखिरकार रिहा हुआ कपल

हनीमून के तोहफे में छिपी 10 साल की सजा! एक करोड़ जुर्माना भर कर आखिरकार रिहा हुआ कपल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: March 31, 2021 10:14 am IST

मुंबई। मुंबई के कपल ओनिबा और शारिक कुरैशी कतर में हनीमून मनाने गए थे। जहां उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2019 में उन्हें 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। कतर के भारतीय दूतावास ने बताया कि जल्द ही कपल मुंबई लौटेगा।

ये भी पढ़ें: पिता पुलिस विभाग में थे पेंटर, बेटी ने IPS अफसर बनकर पूरा किया सपना

कपल को हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उनके बैग से अधिकारियों ने 4.1 किलोग्राम हैशिश बरामद किया था। शारिक की चाची तबस्सुम कुरैशी ने दोनों को दूसरे हनीमून पर भेजा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब कपल के घरवालों को तबस्सुम का मोबाइल मिला। इस मोबाइल में तबस्सुम और ड्रग्स तस्करों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया। ओनिबा की मां कौसर परवीन ने कहा कि कपल के छूटने से हम बहुत खुश हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, असम में दो सभाएं, उधर अम…

शारिक के पिता शरीफ कुरैशी 15 महीने तक कतर में रहे और इस दंपति के लिए वकील रखा। अदालत ने दंपति को 10 साल की जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की। 27 जनवरी, 2020 को अपील अदालत ने कपल की याचिका को खारिज कर दिया। जनवरी 2021 में, कैसशन (आपराधिक विभाग) की अदालत ने युगल के वकील द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की सुनवाई और समीक्षा की। अगले महीने, उनकी अपील स्वीकार कर ली और सजा को रोक दी गई।

ये भी पढ़ें: इतिहास में आज: भीमराव अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने के अलाव…

इस अपील में पाया गया कि अदालत का फैसला दोषपूर्ण था। अदालत ने कहा कि अपीलकर्ताओं का आपराधिक इरादा नहीं था और वे इन सबसे अनजान थे कि सामग्री मादक पदार्थ थी। कतर में भारतीय दूतावास के सहायक अनुभाग अधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि वह अदालत के आदेश की प्रति जारी करेंगे और फिर कपल को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com