खुलेआम बीच सड़क पर ऐसी हरकत कर रही थी आंटियां, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा
खुलेआम बीच सड़क पर ऐसी हरकत कर रही थी आंटियां, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा! Aunties dancing in Dhol at the middle of road
Aunties dancing in Dhol
नईदिल्ली। Aunties dancing in Dhol आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कब कौन रातों रात फेमस हो जाए इसका कोई पता नही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग रातो रात स्टार बन जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सीधे खाते में आएगी मोटी रकम
Aunties dancing in Dhol वायरल हो रहे वीडियो में आंटियों ने बीच सड़क पर डांस कर रहे है। वीडियो में देख सकते है कि सामने में ढोल धमाल का इंतजाम किया गया है और आंटियां धमाल में डांस कर रही है। इसमें ढोल बजते हैं कि कुछ आंटियां तुरंत मैदान में कूद पड़ी और डांस करने लगीण् शुरुआत में मालूम होता है कि डांस नॉर्मल सा ही होगा। मगर कुछ ही सेकंड में आंटियों ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरा सोशल मीडिया ही हिल गया। नेटिजन उनके डांस को जीरो ग्रेविटी वाला डांस बता रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



