बारात के दौरान भड़क गया घोड़ा, करने लगा ऐसी हरकत, समारोह में आए मेहमान की हुई ऐसी हालत

बारात के दौरान भड़क गया घोड़ा, करने लगा ऐसी हरकत! during the wedding horse got angry after hearing the sound

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

during the wedding horse got angry

नईदिल्ली। during the wedding horse got angry अपने शादी में हर दूल्हे को घोड़ी में चढ़ने का शौंक होता है और लगभग हर कोई अपना बारात घोड़ी पर चढ़कर ही निकालाता है। कई बार घोड़े की वजह से ऐसे कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है। जहां घोड़े की वजह से एक हादसा हो गया।

Read More: Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, देखें यहां

during the wedding horse got angry दरअसल, सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पास शादी में शामिल होने के लिये एक रथ को तैयार किया गया था। इसी दौरान चार पहिया वाहन के तेज हॉर्न की आवाज सुनक कर घोड़ भड़क गया और दर्जनों दुकानेां को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग बूरी तरह से घायल हो गए है। घोड़े की हरकत से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।

Read More: 8 हजार लोगों की भूख पर भारी है नगर निगम का गुलदस्ता प्रेम, इस टेंडर ने मचाया हड़कंप 

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण गोरेलाल ने बताया कि सुल्तानगंज के कोलगामा में शादी समारोह में सपरिवार हिस्सा लेने आए हुए थे। उस दौरान बैंड-बाजे की आवाज पर लोग झूम रहे थे और दूल्हे का रथ भी वहीं खड़ा था। इसी दौरान गाड़ी के जोरदार हॉर्न की आवाज सुनकर रथ का घोड़ा भड़क गया और दर्जनों दुकान को रौंदते हुए आगे निकल गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक