Elephant and Girl Viral Video : बीच जंगल में हाथी के साथ ऐसा काम कर रही थी लड़की, गजराज ने दिखाया अपना असली रूप तो याद आई नानी
बीच जंगल में हाथी के साथ ऐसा काम कर रही थी लड़की : Elephant attacked girl who was showing off in the forest
Elephant and Girl Viral Video
नई दिल्लीः Elephant and Girl Viral Video सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी लोगों के बीच झगड़े तो कभी जानवरों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडियो एक हाथी और एक लड़के का है। हाथी ने लड़की को ऐसे पटका, जिसे वो जिंदगीभर नहीं भूल पाएगी।
Elephant and Girl Viral Video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की हाथी के सामने टशन में खड़ी थी। लड़की को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो हाथी के साथ मजे लेना चाहती है, लेकिन अचानक हाथी बिदक जाता है और लड़की को ऐसे पटकता है, जिसे वो शायद ही कभी भूल पाए। बेचारी लड़की किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागती है। तो पहले यह मजेदार वीडियो देखें…
Read More : दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, कई लोग घायल
View this post on Instagram
मिल चुके हैं लाखों व्यूज
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘safari_wild7’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि लड़की के साथ तो खेल हो गया भाई। किसी का कहना है कि बड़ा हाहाकारी नजारा था। कुछ का कहना है कि बेचारी की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गई। तो इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

Facebook



