Dulha Dulhan Video: दूल्हे ने मांग की जगह दुल्हन के इस अंग में भर दी सिंदूर, देखने वालों की फटी रह गई आंखें, खुला रह गया मुंह
Dulha Dulhan ka Sexy Video: दूल्हे ने मांग की जगह दुल्हन के इस अंग में भर दी सिंदूर, देखने वालों की फटी रह गई आंखें, खुला रह गया मुंह
नई दिल्ली: Dulha Dulhan ka Sexy Video शादी समारोह में एक-एक रस्तम बेहद खास होता है, जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन ही नहीं परिवार का हर सदस्य तैयारियों में जुटा होता है। इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए पूरी जतन की जाती है। जहां एक ओर दूल्हन हल्दी से लेकर सुहागरात तक की पूरी प्लानिंग करके चलती है। इन सब के बीच दूल्हा दुल्हन का ऐसा ही मस्तीभरा और प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसी हरकत कर दी कि दुल्हन की आंखें खुली की खुली रह गई।
Dulha Dulhan ka Sexy Video दरअसल हर शादी की एक रस्म होती है, जिसमें दुल्हन की मांग भरता है। इस शादी में भी वो रस्म निभाई जानी थी, लेकिन दूल्हे ने एक गलती कर दी। इस दुल्हन की मांग भरने पहुंचे दूल्हे ने मांग में सिंदूर भरने की जगह माथे से लेकर ऊपर बालों तक सिंदूर लगा दिया। जो दूल्हन के चेहरे पर किसी बड़े तिलक की तरह दिख रहा था। दूल्हे की इस हरकत पर खुद दुल्हन को और उसके साथ खड़ी उसकी रिश्तेदार को भी हंसी आ गई। दूल्हे को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वो भी हंस पड़ा। जय गोगा डेकोरेशन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है।
दूल्हे की इस ररकद पर दुल्हन ने नाराजगी तो नहीं जताई लेकिन हंसने की जगह वो बहुत देर तक अपना मुंह खोले रही, जिसे देखकर बहुत से यूजर्स ने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा कि अरे इतना बड़ा मुंह खोलकर हंसने की क्या जरूरत थी। एक यूजर ने सवाल किया कि पान खाना है क्या. दुल्हन का ये मजेदार एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसे अब तक 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram

Facebook



