जयमाला से पहले दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, सरेआम बेज्जती देख शर्म से झूक गया दूल्हे का चेहरा
जयमाला से पहले दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, शर्म से झूक गया दूल्हे का चेहरा! Groom's Friends Misbehave with Bride
नई दिल्ली: Groom’s Friends Misbehave with Bride सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी और शादी समारोह की रस्मों का वीडियो खूब वायरल होता है। इन वायरल वीडियो में कभी कुछ नोक झोंक देखने को मिलता है तो कभी कभी ये वीडियो विवादित भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जयमाला से पहले दूल्हे के दोस्तों की मस्ती देखने को मिलता है।
Read More: प्रदेश में किसी भी तरह की साम्प्रदायिक घटना नहीं की जाएगी बर्दाश्त, गृहमंत्री का बड़ा बयान
Groom’s Friends Misbehave with Bride सामने आए इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री हो जाती है और बारी जयमाला सेरेमनी की है। दोनों हाथों में वरमाला लिए एक दूसरे के सामने खड़े हो जाते हैं। दोनों ने एक दूसरे को अभी जयमाला पहनाया भी नहीं था कि दूल्हे के दोस्त अजीबों-गरीब नारा लगाना शुरू कर देते हैं। वे भरी महफिल में अपने दोस्त की ही खींचाई शुरू कर देते हैं। स्टेज पर खड़े दूल्हा-दुल्हन दोनों की बातें पर बस मुस्कुराते रह जाते हैं।
दूल्हा-दुल्हन के जयमाला सेरेमनी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसे memecentral.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘ऐसे दोस्त हों तो दुश्मन की क्या जरूरत।’ एक शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘मौत आ जाए लेकिन ऐसे होस्त ना आए।’

Facebook



