मनोकामना पूर्ण करने हाथी के पैर के बीच से निकल रहा था शख्स, लेकिन हो गया कुछ ऐसा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Strange incident man trapped under elephant statue video went viral on social media वायरल वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है
man trapped under elephant statue
man trapped under elephant statue in temple ; सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक युवक भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पंहुचा था और मन्नत पूरी करने के दौरान हाथी के निचे फस गया। जिसके बाद मंदिर में मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकलने की बहुत कोशिश की। लेकिन युवक हाथी की मूर्ति के पास ऐसा फसा की वह तस से मास नहीं हो सका। इस वायरल वीडियो को देख लोगों की हसी नहीं रुक रही। तो वही इस वायरल वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है।
यह भी पढ़े ; छत्तीसगढ़ में जेल ब्रेक! घने अंधेरे के बीच दीवार फांद कर फरार हुए कैदी, इधर उपजेल में एक कैदी की मौत
जंबों के नीचे से गुजरने के दौरान यह युवक उसके पैरों के बीच फंसा
man trapped under elephant statue; वीडियो के साथ शेयर की जा रही जानकारी के अनुसार यह युवक राज्य के किसी मंदिर में पूजा के लिए गई था और उस दौरान परंपरा का निर्वहन करते हुए वहां लगी हाथी की एक मूर्ति के नीचे से गुजरने लगा। जंबों के नीचे से गुजरने के दौरान यह युवक उसके पैरों के बीच फंस गया और फिर शुरू हुआ मुसीबत का दौर। वीडियो में नजर आता है कि काफी मशक्कत करके लोग युवक को निकलने का प्रयास कर रहे है ।

Facebook



