Suhagrat Se Pahle Park Me Dulhan Ka Khel : सुहागरात से पहले पार्क में ऐसा काम कर रही थी दुल्हन, नजर पड़ते ही दूल्हे की फटी रह गईं आंखें, वीडियो देख खुद भी हो जाएंगे हैरान
The bride was doing such a thing in the park before the wedding night, the groom's eyes were wide open as soon as he saw her, even he himself will be surprised after watching the video
The bride has had 20 marriages
Suhagrat Se Pahle Park Me Dulhan Ka Khel : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी में जब तक दूल्हा दुल्हन का फोटोशूट न हो शादी बेरंग सी लगने लगती है। आजकल खाने में कमी हो सकती है लेकिन फोटोशूट में नहीं। फोटोशूट के दौरान दूल्हा और दुल्हन अलग अलग पोज देते है। तो वहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग तरह के थीम को फॉलो किया जाता है। लेकिन एक कपल ने वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसा थीम अपनाया जो काफी अलग है।
बता दें कि दुल्हन वेडिंग फोटोशूट के लिए ओपन जिम में पहुंच गई। शादी के जोड़े में दुल्हन ने जमकर ओपन जिम में जमकर फोटोशूट करवाए। अगर आप भी जिम जाने या वर्क आउट करने के मामले में आलसी हैं तो इस वीडियो को देखकर आपको भी जिम मोटिवेशन जरूर मिल जाएगा। इस फोटोशूट में दूल्हे का रिएक्शन भी बेजोड़ है।
वो अपनी दुल्हन को लहंगे, जेवर और मेकअप में इस तरह वर्कआउट करते देख हैरान नजर आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के parul_cutearora हैंडल पर शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है- वेडिंग शूट आजकल काफी मुश्किल हो गए हैं। इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है।
View this post on Instagram

Facebook



