Pre wedding shoot में ही कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, करने लगा ऐसी हरकत, देखें वायरल वीडियो
Bride and Groom viral video: Pre wedding shoot में ही कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, The groom could not control the pre wedding shoot itself, started doing such an act, see viral video
Bride and Groom viral video: आजकल प्री वेडिंग शूट का जमाना आ गया है। लोग अपनी शादी से पहले ही तरह-तरह के कपड़े और जगहों का चयन कर अपनी शादी को यादगार बनानें के लिए प्री वेडिंग शूट करवाते हैं। वैसे तो ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हुए हैं जिसे देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाते है, लेकिन ये वीडियो ऐसा है जिसमें दूल्हे को देखकर आप हैरान हर जाएंगे।
टॉर्चर होते दिखा दुल्हा
Bride and Groom viral video: ट्विटर के @HasnaZarooriHai पर शेयर वीडियो में Pre wedding shoot देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। वीडियो में दूल्ही सिरसासन करते दिखाई दिया तो वहीं बगल में खड़ी दुल्हन भरतनाट्य को पोज़ दे रही थी। जिसे देख लोग बोल उठे- बड़ा कठिन होता जा रहा है शादी करना। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि Pre wedding shoot चल रहा है। वीडियो में शादी की पारंपरिक वेशभूषा में दूल्हा सिर नीचे और पैर हवा में किए हुए है तो वहीं बगल में खड़ी दुल्हन दूल्हे की तरह कोई कठिन करतब नहीं बल्कि क्लासिकल डांस की मुद्राएं बनाकर कैमरामैन को पोज़ दे रही है। इन सबमें सबसे ज्यादा टॉर्चर तो बेचारे दुल्हे का ही हो रहा था। कैमरामैन चारों तरफ से घुमा-घुमा कर वीडियो बना रहा था तब तक दुल्हे को सिर के बल ही रहना पड़ा और दुल्हन झटपट डांस पोज़ देकर मगन हो रही थी।
Pre wedding shoot कठिन होता जा रहा है, अच्छा हुआ अपन पहले ही निपट गये😃 pic.twitter.com/kzEKHtKi7H
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) November 4, 2022
रातोंरात चमकी 70 साल की बुढ़ियां की किस्मत, हुआ कुछ ऐसा कि बन गई करोड़पति, वजह जानने के पीछे पड़े लोग
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Bride and Groom viral video: वीडियो को देख लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दीएक यूज़र ने कहा- अब तो शादी से पहले कराटे भी सीखना पड़ेगा। तो कई कह उठा- जमाना कहां से कहां चला गया। वीडियो का कैप्शन भी मज़ेदार है जहां लिखा है- Pre wedding shoot कठिन होता जा रहा है, अच्छा हुआ अपन पहले ही निपट गये। जिसके बाद से अब Pre wedding shoot के बाज़ार में खूबसूरती, केमेस्ट्री, रोमांस से ज्यादा अजूबेपन ने अपनी जगह बनाना शुरु कर दिया, जिसे देख कुछ शादी से ही तौबा करने लगे हैं।

Facebook



