महिला को गिफ्ट में मिली चॉकलेट में मिला इंसान का ये अंग..! क्रंची हिस्सा समझकर उठाने लगी स्वाद का मजा, फिर पड़ गए लेने के देने..

Human tooth found in chocolate : कॉफी फ्लेवर की चॉकलेट गिफ्ट को जब घर पर खोला तो उसमें चार नकली दांत निकले।

महिला को गिफ्ट में मिली चॉकलेट में मिला इंसान का ये अंग..! क्रंची हिस्सा समझकर उठाने लगी स्वाद का मजा, फिर पड़ गए लेने के देने..

Human tooth found in chocolate

Modified Date: July 22, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: July 22, 2024 8:19 pm IST

खरगोन। Human tooth found in chocolate : मध्यप्रदेश के खरगोन में एक नामी ब्रांडेट चॉकलेट में नकली चार दांत निकलने का मामला सामने आया है। खरगोन की एक निजी स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल को गिफ्ट में मिली कॉफी फ्लेवर टॉफी में नकली चार दांत निकलने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम द्वारा चाकलेट के स्थानीय वितरक के यहां पहुंचकर चाकलेट के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है।

read more : Kanwar Yatra : क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा? कौन थे पहले कांवड़िए, एक क्लिक में जानें सबकुछ 

चॉकलेट में निकले नकली चार दांत

Human tooth found in chocolate : यूं तो चॉकलेट न खाने की हिदायत सब देते है। लेकिन यहां मामला अलग है। खरगोन के बैंक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड प्राचार्या मायादेवी गुप्ता का कहना है कि कॉफी फ्लेवर की चॉकलेट गिफ्ट को जब घर पर खोला तो उसमें चार नकली दांत निकले। उनका है कि उन्हें भी चॉकलेट खाने का शौक है। लेकिन इस घटना से सहम गई। चॉकलेट चबाने पर कडक़ लगी। पहले लगा चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा। दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए। मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया। इसमे दो दांतों में गेप थी जिसकी बनावट हुबहू मानवों को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली केप जैसी थी।

 ⁠

फिलहाल शिक्षिका ने चॉकलेट के अंदर निकले दांतों को संभालकर रखा है। चॉकलेट का रैपर इक्लेयर्स कंपनी की चोकोलेयर्स गोल्ड का है। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो खाद्य और सुरक्षा विभाग भी हरकत में आया। जिसके बाद चाकलेट के सैंपल लेकर जांच के भोपाल स्थित लैब भेज दिए गए है। अभी तक कोई कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है।

जिस आस्था ग्राम ट्रस्ट में माया देवी निशुल्क सेवाएं दे रही है। वहां पर काफी लोग जन्मदिन और खुशी के मौके पर गरीब बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री भेंट करते हैं व बच्चो के बीच खुशी जाहिर करते हैं। इस मामले की लेकर खाद्य और सुरक्षा और औषधि विभाग के जिला अधिकारी एचएल अवस्या का कहना है कि चाकलेट में नकली दांत निकलने का मामला सामने आया है। संबंधित चाकलेट वितरक की दुकान से चाकलेट के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years