जहीर खान की इस एक्ट्रेस के साथ बेडरूम-फोटो हो गई वायरल, युवराज सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
Zaheer Khan wife's bedroom photo viral सोशल मीडिया पर अपनी कई प्राइवेट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रही है
Zaheer Khan wife's bedroom photo: क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की लव स्टोरी को आज कौन नहीं जानता। वैसे तो ये जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कई प्राइवेट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रही है, लेकिन हाल ही में जहीर खान ने जो तस्वीर शेयर की है, वो बेहद मजेदार है।
Read more: मुकेश अंबानी ने ली एक और कारोबार में एंट्री, इस बड़ी कंपनी में हुआ 42 गुना इजाफा
दरअसल इस तस्वीर को देखने के बाद कई कपल्स इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस भी करेंगे। क्योंकि अक्सर कपल्स के बीच बनने वाले ऐसे प्लान्स में थोड़ी गड़बड़ हो ही जाती है। आप कनफ्यूज हों, उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि आखिर हम जहीर और सागरिका के किस प्लान की बात कर रहे हैं।
जहीर खान ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर की पोस्ट
Zaheer Khan’s wife’s private picture viral: दरअसल जहीर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। उनके बेडरूम की इस तस्वीर में बेड पर सागरिका नजर आ रही हैं और साथ ही उनका पैट डॉग भी नजर आ रहा है। जहीर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा’,‘नेटफ्लिक्स देखने के लिए तैयार हो रहा हूं, लेकिन लगता है इसे देखने वाला अकेला मैं ही हूं…’ भई जहीर ने ऐसा इसलिए लिखा है, क्योंकि तस्वीर में साफ है कि सागरिका अलसाई सी नजर आ रही हैं और वो कुछ भी देखने के मूड में नहीं हैं। इतना ही नहीं, उनका पैट डॉग भी अलसाया ही लग रहा है।
यानी सागरिका और उनका पैट, दोनों ही सोने के मूड में हैं। अब जहीर को अपना ये प्लान अकेले ही पूरा करना होगा। अक्सर साथ में टीवी देखने वाले कपल्स में ऐसा होता ही है कि एक आधी फिल्म में ही बीच में सो जाता है। तो ऐसे में जहीर की इस सिच्युएशन से कई कपल्स रिलेट करते हैं।

Facebook



