अगले 48 घंटे में प्रदेश में होने जा रही मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Update कई वेदर सिस्टम एक्टिव, चक्रवात का प्रभाव, 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में मानसून की एंट्री
Waterlogging due to heavy monsoon rains
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार खत्म होने वाला है, अगले 48 घंटे में मानसून के पूर्वी एमपी से प्रवेश करने की संभावना है। वही चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव से आज रीवा शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। पिछले 24 घंटे में छतरपुर, टीकमगढ़ समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, वही लगातार हुई बारिश से निवाड़ी का तो जुलाई तक का कोटा पूरा हो गया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, निवाड़ी-टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’अब रीवा-शहडोल की तरफ बढ़ गया है, इसके चलते आज शुक्रवार को रीवा और शहडोल संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रीवा, शहडोल के अलावा सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में 3 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर संभाग में भी बारिश होने की संभावना है। वही अगले 48 से 72 घंटों में पूर्वी हिस्से मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, मंडला से मानसून एंटर करेगा और फिर आगे बढ़ेगा।
48 घंटों में मानसून की दस्तक
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, बादलों की एक्टिविटी बढ़ने से भोपाल में भी मौसम बदला रहेगा। दिनभर बादल छाने के साथ शाम को बारिश होने का अनुमान है। इससे तापमान में भी गिरावट होगी। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। प्री-मानसून गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में 26 जून तक अंचल में मानसून दस्तक दे सकता है। इंदौर में भी 26 जून तक मानसून आ सकता है। 23 जून से 26 जून तक जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होते ही संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। अगले एक सप्ताह में मानसून पूरी तरह से जबलपुर सहित प्रदेश को कवर कर लेगा। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
MP Weather Update: वर्तमान में एक निम्न दवाब क्षेत्र उप्र के ऊपर बना हुआ है। उसके कारण दक्षिणी पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। इसके सर्कुलेशन से बिहार, हरियाणा और पंजाब तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इनके असर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। 24 जून तक पूर्वी मप्र में मानसून के प्रवेश करने के संकेत है।लेकिन इसके पहले इंदौर-भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग समेत प्रदेश के में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।
ये भी पढ़ें- पति के अफेयर से परेशान महिला ने फेसबुक लाइव पर किया ऐसा काम, देखते ही देखते चली गई जान, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- फेक न्यूज पर लगेगा लगाम! MeitY ने Youtube के साथ मिलकर शुरू किया “हिट पॉज़” अभियान

Facebook



