Aaj ka Mausam: अगले 24 घंटे होगी झमाझम बारिश.. 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 23 जून तक मौसम रहेगा मेहरबान
Aaj ka Mausam: अगले 24 घंटे होगी झमाझम बारिश.. 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 23 जून तक मौसम रहेगा मेहरबान
Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
- प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- 3 दिन में ही मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को किया कवर
Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिले-सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
Madhya Pradesh Weather Update
मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को किया कवर
ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी हुआ है। 3 दिन में ही मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को कवर कर लिया है। भिंड और मऊगंज में भी मानसून की एंट्री हो गई है। 5 दिन में ही मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर किया है।
Aaj ka Mausam: 21 से 23 जून तक भारी बारिश का असर
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 5 सिस्टम एक साथ एक्टिव हो गए हैं। जिसके कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश का बारिश का असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि, प्रदेश में दो लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दबाव क्षेत्र और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण एक्टिव हैं, जिसके कारण आने 21, 22 और 23 जून को मध्यप्रदेश में भारी बारिश का असर देखने को मिल सकता है। वहीं, कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है।

Facebook



