Aaj Ka Mausam: राजधानी क्षेत्र में रातभर हुई बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, इन राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने दी वॉर्निंग

Aaj Ka Mausam: वहीं, पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के साथ ही उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Aaj Ka Mausam: राजधानी क्षेत्र में रातभर हुई बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, इन राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने दी वॉर्निंग

Aaj ka Mausam/ Image Credit: IBC24

Modified Date: August 3, 2025 / 07:48 am IST
Published Date: August 3, 2025 7:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • बंगाल की खाड़ी में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन से दक्षिण-पश्चिम मानसून हुआ मजबूत
  • दिल्‍ली-एनसीआर में रातभर बारिश
  • रविवार सुबह को भी हुई बारिश
  • बिहार के कुछ हिस्‍सों में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam : दिल्‍ली-एनसीआर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार 3 अगस्‍त 2025 की सुबह तक जारी रहा। दरअसल, बंगाल की खाड़ी का मिजाज बदलते ही मेघालय से लेकर बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली-एनसीआर तक में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। मौसम विज्ञान विभाग के के अनुसार, देश की राजधानी में फिलहाल मौसम का तेवर ऐसा ही रहेगा।

वहीं जोरदार बारिश के चलते दिल्‍ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे शहरों में कई जगहों पर जलभराव की पुरानी समस्‍या गहरा गई। मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के साथ ही उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केरल, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्‍यों में भी बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है।

देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो यहां कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली, लेकिन बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया। विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज़ बारिश हुई। IMD ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया था। महानगर के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के एक दिन बाद जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन एयर स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।’

बिहार में मूसलाधार बारिश की वॉर्निंग

इसके अलावा पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत के राज्‍यों में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान दिया गया है। इसमें उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय में 3 अगस्‍त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और उत्तरी बिहार में भी अत्‍यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा तमिलनाडु, केरल में अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, जबकि केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान हल्की वर्षा की गतिविधियां होने की संभावना है।

कश्‍मीर से लेकर उत्तरप्रदेश तक में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 अगस्‍त तक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा 8 अगस्‍त तक उत्तराखंड, 6 अगस्‍त तक पंजाब, 5 अगस्‍त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और 3 से 8 अगस्‍त तक पूर्वोत्तर राजस्थान में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 4 और 5 अगस्‍त को हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही 3 से 5 अगस्‍त के दौरान उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

read more: किरेन रिजिजू ने पोस्ट किया ‘एक पाकिस्तानी पप्पू राजनेता ने क्यों कहा, “हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं”?, भूपेश बघेल और TS सिंहदेव ने किया तीखा पलटवार

read more: जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने क्रॉली का विकेट गंवाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com