Aaj ka mausam: मौसम विभाग ने सुना दी गुड न्यूज, 24 घंटे में मिल जाएगी शीतलहर से राहत, 19 जिलों में रेड अलर्ट |

Aaj ka mausam: मौसम विभाग ने सुना दी गुड न्यूज, 24 घंटे में मिल जाएगी शीतलहर से राहत, 19 जिलों में रेड अलर्ट

Weather Update: बीते सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिली थी, अधिकांश जगह पारा भी बढ़ा। इस बीच कुशीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 1.3 डिग्री का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Aaj ka mausam: मौसम विभाग ने सुना दी गुड न्यूज, 24 घंटे में मिल जाएगी शीतलहर से राहत, 19 जिलों में रेड अलर्ट

इस जिले में गरज चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Modified Date: January 10, 2023 / 09:59 am IST
Published Date: January 10, 2023 9:57 am IST

Aaj ka mausam,Weather Update,

लखनऊ। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई शीतलहर, कोहरा से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर आ गई है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के भीतर शीत लहर से राहत के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा, लेकिन बीच-बीच में ठंड पड़ती रहेगी।

बीते सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिली थी, अधिकांश जगह पारा भी बढ़ा। इस बीच कुशीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 1.3 डिग्री का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।

read more: Sakat Chauth 2023: आज है सकट चौथ, भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक के पीछे एक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव का कारण बनेंगे। मौसम का सामान्य से विचलन कम होना शुरू होगा, जिससे क्रमिक राहत मिलने लगेगी।

Aaj ka mausam, इन इलाकों में कहर ढा सकता है मौसम

सोमवार की दोपहर में मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की। ये 19 जिले-मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया। शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट बरकरार है।

read more: आ गई 10वीं-12वीं के एग्जाम की पूरी डेटशीट, 16 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम…देखें 

रेड अलर्ट वाले जिलों में कुशीनगर भी शामिल है। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा 3 डिग्री पर कांपा, अयोध्या, कानपुर में 4 डिग्री रहा पारा

सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहा। इनमें इटावा 3 डिग्री पर कांपा। जबकि अयोध्या, कानपुर, मुजफ्फरनगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर, बरेली, फुर्सतगंज में अधिकतम पारा 12.8 डिग्री रहा मेरठ में 15 डिग्री, वाराणसी-गोरखपुर, गाजियाबाद में 14.1 डिग्री रहा अधिकतम पारा। झांसी में 26 डिग्री तक पहुंच गया था दिन का पारा।

read more: Budh Shukra Gochar 2022: शनि की राशि में बन रहा त्रिग्रही योग! इन 4 राशि वालों का बदल जाएगा जीवन..जानें 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।