School Closed News: 14 अगस्त को इन पांच जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी

School Closed News: बीते रविवार से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई इलाकों में तो आपदा के हालात बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे प्रदेश पर बारिश के लिहाज से भारी रहने वाले है।

School Closed News: 14 अगस्त को इन पांच जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी

School Closed Due to Heavy Rain || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 13, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: August 13, 2025 9:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 72 घंटे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
  • बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर भी पड़ा असर
  • बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद

देहरादून: School Closed News, उत्तराखंड इन दिनों आपदा की मार झेल रहा है। यहां की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब फिर से मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसे देखते हुए कल 14 अगस्त को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

72 घंटे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, बीते रविवार से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई इलाकों में तो आपदा के हालात बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे प्रदेश पर बारिश के लिहाज से भारी रहने वाले है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद फिलहाल उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।

बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर भी पड़ा असर

Weather update News, वहीं बारिश के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल चारधाम यात्रा में हो रही है। धराली आपदा की वजह से जहां गंगोत्री धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं भारी बारिश के कारण यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पर भी रोक लगी हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

 ⁠

इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हो, उन्हें तुरंत खोला जाएगा। वहीं लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्र में पहले से ही जेसीबी मशीन तैनात की जाए। बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आपदा प्रभावित क्षेत्र उत्तरकाशी में आ सकती है। क्योंकि बारिश के कारण यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ेगा।

read more:  Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला, पिता को छोड़ मामा को दिया 8 वर्षीय बच्चे के पालन पोषण का अधिकार…जानें मामला 

read more:  Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas 2025: 14 अगस्त को हुआ दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जानें दर्द भरी दास्तां 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com