CG Weather Update Saturday: प्रदेशवासी हो जाए सावधान… फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
CG Weather Update Saturday: छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है।
CG Weather Update Saturday/Image Credit: IBC24.in File Photo
- छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है।
- प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है।
- राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है।
CG Weather Update Saturday: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है। मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। शुक्रवार से एक बार फिर लोग ठंड का सामना करने को मजबूर हो गए हैं। राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। (CG Weather Update Saturday) मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्से और खासकर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं राजधानी रायपुर सहित मैदानी इलाकों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।
फिर बढ़ेगी ठिठुरन
CG Weather Update Saturday: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस (CG Weather Update Today) तक की कमी आ सकती है। इसके चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है और सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा।
इन इलाकों में तापमान रहेगा स्थिर
CG Weather Update Saturday: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर संभाग और बिलासपुर में अगले चार दिनों तक न्यूनतम (CG Weather Update Today) तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है। इन सभी इलाकों में फ़िलहाल मौसम का मिजाज वैसा ही रहेगा, जैसा अभी ये है।
इस जिले में पड़ रही सबसे ज्यादा ठंडा
CG Weather Update Saturday: वहीं अगर पिछले आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे कम तापमान प्रदेश के अंबिकापुर जिले दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग और जगदलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पदेश की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस (CG Weather Update) रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- School Public Holiday Declared: 4 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान.. सरकारी दफ्तर और स्कूल, कॉलेज रहेंगे पूरी तरह से बंद, आदेश जारी
- Raipur Hit And Run Case: राजधानी के इस इलाके में दिखा रफ्तार का कहर, मौके पर हुई तीन की मौत, घायलों की हालत गंभीर
- Rule Change From 1 February: 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी ये चीजें, गैस सिलेंडर से लेकर सिगरेट-तंबाकू तक, कई सामानों के बदलेंगे दाम, आज ही पढ़ लें ये खबर

Facebook


