Raipur Hit And Run Case: राजधानी के इस इलाके में दिखा रफ्तार का कहर, मौके पर हुई तीन की मौत, घायलों की हालत गंभीर
Raipur Hit And Run Case: रायपुर-बिलासपुर हाइवे में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
Raipur Hit And Run Case/Image Credit: IBC24 File Image
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
- इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
- पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Raipur Hit And Run Case: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस पास के इलाकों में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार कई बड़े और भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर-बिलासपुर हाइवे में हिट एंड रन का (Raipur Hit And Run Case) मामला सामने आया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
तीन लोगों की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, हिट एंड रन का ये मामला रायपुर-बिलासपुर हाइवे में भुमिया गांव के पास से सामने आया है। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार समेत की लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन चालक ने बाइक सवार को कई मीटर तक घसीटा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो (Raipur Hit And Run Case) गए।
घायलों का इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिल्दा पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में भर्ती करवाया है। सभी घायल और मृतक भूमिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे को अंजाम को देने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। (Raipur Hit And Run Case) पुलिस की टीम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी खोज में जुट गई है।\
इन्हे भी पढ़ें:-
- Rule Change From 1 February: 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी ये चीजें, गैस सिलेंडर से लेकर सिगरेट-तंबाकू तक, कई सामानों के बदलेंगे दाम, आज ही पढ़ लें ये खबर
- Kathua Railway Stattion New Name: इस रेलवे स्टेशन का नामकरण.. शहीद कप्तान के नाम पर होगी नई पहचान, केंद्रीय मंत्री ने जताया PM का आभार
- Aaj Ka Rashifal: शनिदेव हरेंगे हर कष्ट, इस उपाय से सभी राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Facebook


