CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो गया है।
- शुक्रवार देर रात प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो गया है। शुक्रवार को दिन भर पड़ी भीषण गर्मी के बाद देर रात मौसम ने करवट ली और राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को दिन भर की भीषण गर्मी से छुटकारा दिलाया। वहीं, रतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
CG Weather Update Today: मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी और मुंगेली जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बारिश में कमी आ सकती है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं। बता दें की वर्तमान में श्रीगंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक एक सक्रिय मानसून द्रोणिका बनी हुई है, जो रोहतक, बांदा, सीधी, रांची और डायमंड हार्बर से होकर गुजर रही है। 70° पूर्व देशांतर और 32° उत्तर अक्षांश पर, 5.8 किमी ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है जो मौसम को प्रभावित कर रहा है।

Facebook



