CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर होगी झमाझम बारिश!.. भीषण गर्मी से मिल सकती है आम लोगों को बड़ी राहत, पढ़ें..

मंगलवार दोपहर मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी जबकि बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बदल छाये हुए थे।

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर होगी झमाझम बारिश!.. भीषण गर्मी से मिल सकती है आम लोगों को बड़ी राहत, पढ़ें..

Weather Update News || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 16, 2025 / 07:06 am IST
Published Date: May 16, 2025 7:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से राहत।
  • सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई।
  • बारिश के बाद कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते मंगलवार दोपहर को जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और दोपहर को अचानक से बारिश शुरू हो गई। वहीं सम्भावना जताई गई है कि, शुक्रवार यानी आज भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे और शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है।

Read More: Nirav Modi Bail Rejected: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका.. 10वीं बार ख़ारिज हुई जमानत की याचिका, बताया भारत में जान का ख़तरा

इन क्षेत्रों में बारिश के आसार

CG Weather Update Today: मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमि विक्षोभ की वजह कल राजधानी समेत अन्य जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जिसे मानसून के आगमन के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

 ⁠

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना जताई है। दक्षिण बस्तर में ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान गिरने की संभावना भी है।

Read Also: FIR against rahul gandhi: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

गिरेगा तापमान

CG Weather Update Today: मंगलवार दोपहर मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी जबकि बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बदल छाये हुए थे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि, आज भी बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो लोगों को भीषण गर्मी से और राहत मिल सकती है। बारिश होने के बाद कई जिलों में पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown