CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
CG Weather Update Today/Image Credit; IBC24
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
- उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के असर अब दिखने लगा है।
- मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
CG Weather Update Today: रायपुर: नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के असर अब दिखने लगा है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातर गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
इन जिलों ने शीत लहर का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है। अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन इलाकों में कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले शामिल है। इन जिलों ने शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं राजधानी रायपुर में भी अब कड़ाके ठंड महसूस होनी लगी है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग बिना गरम कपड़ो के घर से नहीं निकल पा रहे हैं।
औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। दिन में रायपुर का पारा 22.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Bihar 2nd Phase Voting Update: थम गया दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार.. सील किया गया बिहार-नेपाल बॉर्डर, 11 को मतदान, 14 को नतीजे
- Chakubaji In Durg: फिर एक हत्या से दहल उठा शहर, शंकर नगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, वजह कर देगी आपको हैरान
- Danapur News: देर रात भरभराकर गिरा मकान, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Facebook



