Cyclone Montha Update: चक्रवात मोन्था का बढ़ा खतरा! IMD ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट, अगले 3 दिन तक भारी बारिश के संकेत

ओडिशा सरकार ने भारी बारिश और तेज हवाओं से निपटने के लिए सभी 30 जिलों में आपदा प्रबंधन की तैयारियां तेज कर दी हैं। नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है, जबकि राहत और आपूर्ति कार्य पूरी गति से जारी हैं।

Cyclone Montha Update: चक्रवात मोन्था का बढ़ा खतरा! IMD ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट, अगले 3 दिन तक भारी बारिश के संकेत

Cyclone Montha Update / Image Source: IBC24

Modified Date: October 27, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: October 27, 2025 6:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 30 जिलों में 28 अक्टूबर से लगातार तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट।
  • गुजरात के नवसारी जिले में पिछले 34 घंटों में 157 मिमी बारिश दर्ज हुई।
  • आंध्र प्रदेश में राहत और आपूर्ति कार्य में 40% स्टॉक की आपूर्ति पूरी हो चुकी।

Cyclone Montha Update: ओडिशा सरकार ने राज्य में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को तेज कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 अक्टूबर से लगातार तीन दिन तक राज्य के सभी 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन, राहत दल और आपदा प्रबंधन एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ अलर्ट मोड में हैं। ये कदम भारी बारिश, तेज हवाओं और अन्य आपदा स्थितियों से निपटने के लिए उठाया गया है।

Cyclone Montha Update: राहत और सुरक्षा की तैयारी

राज्य सरकार ने सभी जिलों में राहत केंद्र, चक्रवात शरण स्थल और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा के उपाय अपनाने को कहा गया है।

बंगाल में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

28 अक्टूबर को दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में तेज बारिश और गरज-चमक हो सकती है। 29 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा और आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना है। लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।

 ⁠

आंध्र प्रदेश में आपूर्ति और राहत

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आपूर्ति और राहत कार्य जारी हैं। अब तक 40% स्टॉक की आपूर्ति पूरी हो चुकी है। पेट्रोल पंप, डीजल और एलपीजी आउटलेट में पर्याप्त स्टॉक रखा गया है। इसके अलावा टेलीकॉम टावर, अस्पताल और शरणस्थलों में डीजल जनरेटर के लिए ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है। फसल सुरक्षा के लिए 50,000 तिरपाल, रस्सियां, रेत की बोरियां और प्लास्टिक शीटें तैयार हैं।

गुजरात की बेमौसम बारिश

अरब सागर में बने कम दबाव के कारण गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई। नवसारी में पिछले 34 घंटों में 157 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अगले चार दिनों तक नवसारी, वलसाड, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर और गिर सोमनाथ में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में जारी येलो अलर्ट

नांदेड़ जिले में 29 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। नागरिकों को खुले स्थानों से दूर रहने और सुरक्षित जगह पर शरण लेने की सलाह दी गई है।

अरुणाचल प्रदेश में भी येलो अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश में 29-30 अक्टूबर को मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। बुधवार से बारिश तेज होने के साथ तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्व कामेंग, कुरुंग कुमे, लोअर सियांग और अन्य जिलों में चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।