MP Weather News: प्रदेश में धुंध ने डाला डेरा, नए साल में बारिश के आसार, आने वाले दिन ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather News पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर बदलेगा MP का मौसम, 30 दिसंबर के बाद छाएंगे बादल! कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

MP Weather News: प्रदेश में धुंध ने डाला डेरा, नए साल में बारिश के आसार, आने वाले दिन ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather Alert Today

Modified Date: December 27, 2023 / 07:17 pm IST
Published Date: December 27, 2023 7:17 pm IST

MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। 2023 की विदाई बारिश के साथ होगी। महीने के अंत में 29-30 को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की उम्मीद है। जिसके बाद 30-31 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है जो कि 2 जनवरी तक चलेगा।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक,आज बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। बुधवार के लिए ग्वालियर, दतिया और भिंड जिले में अति घना कोहरा तो अशोकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिलों मध्यम से घना कोहरे छाने का अलर्ट जारी किया है।वर्तमान में अफगानिस्तान, ईरान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास बना हुआ है, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है और नमी आने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगी है, 29-30 से फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 दिसंबर से दो जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है।एक-दो जनवरी को कई शहरों में अच्छी वर्षा होने के भी आसार हैं।जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Ratlam News: “इतना ही प्रेम है तो नौकरी छोड़ो, कांग्रेस ज्वाइन करो” जानें किसने नगर पंचायत कर्मचारियों को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- Free treatment up to Rs 5 lakh: सरकार दे रही 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, अगर आप भी है पात्र तो जल्दी करें आवेदन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...