Weather Update Latest News: यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update Latest News: यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update| Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 9, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: April 9, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाड़मेर में इस मौसम का सबसे उच्चतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज।
  • मौसम विभाग ने 10-11 अप्रैल के बीच कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई।
  • तेज हवाओं से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की उम्मीद, जिससे राहत मिल सकती है।

नई दिल्ली: Rajasthan Weather Update देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। तापमान इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि लोग उमस और तेज़ धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की तपिश इतनी बढ़ चुकी है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। खासकर राजस्थान में गर्मी का दौर और भीषण हो गया है, जहां पिछले 24 घंटों में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Read More: Bharatmala Road Project Scam: अब प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारतमाला सड़क परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच.. सरकार ने बढ़ाया दायरा

राजस्थान में सबसे अधिक तापमान

Rajasthan Weather Update राजस्थान के बाड़मेर जिले में इस बार तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि इस मौसम का सबसे उच्चतम तापमान था। इस भीषण गर्मी के बीच लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी का असर कुछ और दिन बने रहने की संभावना है।

 ⁠

Read More: School Timing Change Latest News: बदला गया स्कूलों का समय! अब 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

मौसम विभाग ने जताई संभावना

मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। हालांकि, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 10-11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन की उम्मीद जताई जा रही है। इससे तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: Action on Congressmen: कांग्रेसियो पर बड़ा एक्शन, 11 नेताओं और 5,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, कर रहे थे ऐसा काम 

तेज हवाओं से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस तूफानी बारिश से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।