Weather Update Latest News: यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rajasthan Weather Update: यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rajasthan Weather Update| Photo Credit: IBC24
- बाड़मेर में इस मौसम का सबसे उच्चतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज।
- मौसम विभाग ने 10-11 अप्रैल के बीच कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई।
- तेज हवाओं से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की उम्मीद, जिससे राहत मिल सकती है।
नई दिल्ली: Rajasthan Weather Update देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। तापमान इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि लोग उमस और तेज़ धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की तपिश इतनी बढ़ चुकी है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। खासकर राजस्थान में गर्मी का दौर और भीषण हो गया है, जहां पिछले 24 घंटों में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
राजस्थान में सबसे अधिक तापमान
Rajasthan Weather Update राजस्थान के बाड़मेर जिले में इस बार तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि इस मौसम का सबसे उच्चतम तापमान था। इस भीषण गर्मी के बीच लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी का असर कुछ और दिन बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। हालांकि, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 10-11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन की उम्मीद जताई जा रही है। इससे तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश हो सकती है।
तेज हवाओं से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस तूफानी बारिश से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Facebook



