Congress Leader Death Case. Image Source-IBC24 Archive
भुवनेश्वर : Action on Congressmen: पुलिस ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा के लिए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष भक्त चरण दास सहित कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं और 5,000 अन्य अज्ञात पार्टी सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कांग्रेस ने महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में 27 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था। प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।
Action on Congressmen: यह मामला 28 मार्च को राजधानी पुलिस स्टेशन में प्रभारी निरीक्षक दयानिधि नायक की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था। हालांकि, मामले का विवरण बुधवार को मीडिया के साथ साझा किया गया। ओपीसीसी के अध्यक्ष के अलावा, प्राथमिकी में पार्टी के जिन अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं, उनमें कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम, विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति, रमेश चंद्र जेना, पबित्रा सौंटा, सागर चरण दास, प्रफुल्ल चंद्र प्रधान, मंगू खिला, सीएस राजेन एक्का, एमडी मोकिम और सुरेश चंद्र राउत्रे शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं और 5,000 अन्य अज्ञात सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने, दंगा करने, गलत तरीके से रोकने, लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग करने और आपराधिक धमकी जैसे आरोप लगाए गए हैं। कैपिटल पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में अब तक कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।