CG Weather Update Today: प्रदेश में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग का अनुमान है कि, आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 07:06 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 07:08 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
  • राजधानी समेत कई जिलों में रविवार रात भी हुई है झमाझम बारिश।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में बीते तीन दिनों से रात में जमकर बारिश हो रही है। रात में बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक तो आ रही है, लेकिन दिन में भीषण धुप पड़ने के चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राज्य दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में रविवार रात को भी जमकर बारिश हुई है। वहीं अब मौसम विभाग का अनुमान है कि, आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Today Update: प्रदेश के 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. नया सिस्टम एक्टिव, यात्रा से पहले देख लें कैसा रहेगा मौसम

इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो सकती है। प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत कई अन्य जिलों में 18 से 21 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सी पी राधाकृष्णन को दी बधाई, NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार 

घर से बाहर ना निकले लोग

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आगे बताया कि, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी चल सकता है। आंधी-तूफ़ान और बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और बारिश के समय पेड़ या खुली जगह पर ना रहे।