UP Weather Update: फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, 24 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
UP Weather Update: फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, 24 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
MP Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File
- 24 जिलों में बारिश का अलर्ट
- कई जिलों में भारी वर्षा रिकॉर्ड
लखनऊ: UP Weather Update मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
UP Weather Update लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश को देखते हुए, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 14 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है।
यह निर्देश सभी बोर्ड से संबद्ध संस्थानों पर लागू रहेगा। सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय चेहल्लुम की छुट्टियों के लिए पहले से ही बंद थे। मौसम विभाग महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत तराई क्षेत्र के कई जिलों में बुधवार को मध्यम से भारी स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि उन्नाव में 150 मिलीमीटर, बरेली में 140 मिलीमीटर और हरदोई, शाहजहांपुर, लखनऊ और बाराबंकी में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 अगस्त को अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है।

Facebook



