MP-CG Weather Update: विदा होने से पहले रौद्र रूप दिखाएगा मानसून! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP-CG Weather Update: विदा होने से पहले रौद्र रूप दिखाएगा मानसून! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP-CG Weather Update: विदा होने से पहले रौद्र रूप दिखाएगा मानसून! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Today Weather Update

Modified Date: October 10, 2024 / 05:23 pm IST
Published Date: October 10, 2024 5:23 pm IST

MP-CG Weather Update: देश में मानसून की विदाई होने वाली है। थोड़े ही दिन में ठंड़ दस्तक दोगी। वहीं विदाई से पहले एक बार फिर देश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदले वाला है। IMD के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान की संभावना है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है।

Read More: National Golf Championship: रायपुर में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन, देश के 20 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी हवाएं

IMD के मुताबिक, मालदीव, लक्षद्वीप कोमोरिन क्षेत्रों, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, महाराष्ट्र के तटों समेत मन्नार की खाड़ी में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग इस हफ्ते लक्षद्वीप, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

 ⁠

Read More: Aamir Khan Arrested: हिंदू युव​ती के साथ गरबा करने पहुंचे थे ‘आमिर खान’, हिंदू संगठन के लोगों ने किया पुलिस के हवाले

12 से 14 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 12 से 14 अक्टूबर तक तमिलनाडु में छिटपुट भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 12 और 13 अक्टूबर को केरल और माहे में, 10 तारीख को लक्षद्वीप, 10 और 13 तारीख को तटीय कर्नाटक समेत दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी अगले 5 दिन छिटपुट से काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना है। आज से लेकर 12 तारीख तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में