प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, 15 जिलों में जारी अलर्ट, देखें अपने शहर का हाल
MP heavy rain alert मानसून की सक्रियता तेज, 3 संभागों में भारी बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट, अगस्त में फिर बदलेगा मौसम
UP Weather Update
MP heavy rain alert: भोपाल। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्य प्रदेश में जुलाई अंत तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसून की बढ़ती एक्टिविटी के चलते दो दिन तेज बारिश होगी। आज शनिवार को रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP heavy rain alert: वही इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल ग्वालियर और उज्जैन में हल्की बारिश, इंदौर में रिमझिम और जबलपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान भी चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर और ग्वालियर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि गुना, शिवपुरी और भिण्ड जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
– MP heavy rain alert: सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
– MP heavy rain alert: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार, एमपी में सबसे ज्यादा टाइगर, आंकड़े जारी
ये भी पढ़ें- स्कूल संचालक ने छात्र के साथ किया ऐसा काम, मेडिकल कराने के बाद मामला हुआ दर्ज

Facebook



