MP Weather Update

MP Weather Update: 10 दिन के बाद फिर भीगी राजधानी, मानसून ने मारा यू-टर्न, जानें आने वाले दिनों का हाल

MP Weather Update इस दिन से बदलेगा मौसम, 3 संभागों सहित 18 जिलों में तेज बारिश-आंधी की चेतावनी, इन शहरों में बढ़ा तापमान, जानें

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 05:49 PM IST, Published Date : August 31, 2023/5:49 pm IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। करीब 10 दिनों के बाद राजधानी में फिर से झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभआग की माने तो 2 सितंबर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। जबलपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले 10 दिनों तक मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया था। हालांकि 28 शहरों में तापमान में इजाफा भी देखने को मिला है। बारिश का दौर थमने के कारण किसान चिंतित हो रहे हैं। सोयाबीन की फसलों के सूखने की आशंका बढ़ गई है जबकि मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर से कई क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना बनेगा।

तेज बारिश की चेतावनी

MP Weather Update: प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभाग, पूर्वी हिस्से से मध्य हिस्से तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर चंबल नर्मदा पुरम सहित भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन शहरों में बारिश की चेतावनी

MP Weather Update: मानसून पर अल नीनो का प्रभाव देखा जा रहा था जिसके कारण बारिश थम सी गई थी। वही सितंबर के पहले सप्ताह में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय हो सकती है। जिसके बाद शहडोल संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है जबकि 3 सितंबर से बादलों के आगमन के बाद तेज बारिश का भी पूरा अनुमान जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान

MP Weather Update: अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सागर, चंबल ग्वालियर सहित जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल , नर्मदा पुरम संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 5 से 6 सितंबर के बीच मानसून की रेखा में भी बदलाव की आशंका जताई गई है। पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Congress news: गजब बेज्जती है यार…सुंदर कांड पाठ के दौरान कांग्रेस नेताओं का कांड, हुआ ‘महाभारत’, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- Scindia on alliance meeting: “जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे, आज वे लोग गले मिल रहे हैं” जानें केंद्रीय मंत्री ने क्यों कही ऐसा बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers