MP Weather Update: कई जिलों में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
MP Weather Update: कई जिलों में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
MP Weather Update/ Photo Credit: IBC24
- नीमच, श्योपुर, मुरैना और भिंड से मानसून की विदाई हो गई
- इस सीजन में मध्यप्रदेश में 44 इंच बारिश, सामान्य से 19% ज्यादा
- सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भोपाल। MP Weather Update मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को नीमच, श्योपुर, मुरैना और भिंड से मानसून की विदाई की घोषणा कर दी। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों से हो गई है।
MP Weather Update आने वाले 2-3 दिनों में राज्य के अन्य जिलों से भी मानसून लौटने की संभावना है। अब तक 44 इंच बारिश, सामान्य से 19% ज्यादा राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसतन 44 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कुछ जिलों को छोड़कर गुनाऔर रायसेन जैसे इलाकों में 61 इंच से ज्यादा पानी बरसा।
मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के आखिरी दिनों में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। बुधवार को सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल लो-प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ सक्रिय है। इनका असर दक्षिणी हिस्सों के 3 जिलों में देखने को मिल सकता है, वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
इन्हें भी पढ़े:-

Facebook


