CG Weather Update Today: प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां होगी बारिश, एक क्लिक में जानें सब कुछ
CG Weather Update Today: आषाढ़ मास की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेश के लोगों ने राहत मिलने और भारी बारिश होने की उम्मीद
CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
- ज्येष्ठ के महीने की विदाई के साथ अब आषाढ़ मास की शुरुआत हो चुकी है।
- मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।
रायपुर: CG Weather Update Today: ज्येष्ठ के महीने की विदाई के साथ अब आषाढ़ मास की शुरुआत हो चुकी है। आषाढ़ मास की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेश के लोगों ने राहत मिलने और भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश में आज शुक्रवार को तेज गर्जना के साथ ही कई इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की आशंका है। इसके साथ ही प्रदेश के अलग अलग इलाकों भारी बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग की तरफ से जताया गया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, दंतेवाड़ा समेत कई अन्य जिलों में जमकर बारिश होगी।
राजधानी में होगी बारिश
CG Weather Update Today: बात की जाए राजधानी रायपुर की तो रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के बाद शमा को भारी बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। रायपुर में धिकतम तापमान 35°C जबकि न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहने की संभावना है। वहीं अगर प्रदेश में मानसून के आगमन को लेकर बताया गया कि, मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में अभी 3-4 दिन का समय और लगेगा।

Facebook



