North Bengal Weather Update: लगातार 24 घंटे तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आंधी-तूफान की भी जताई आशंका

Weather Update: लगातार 24 घंटे तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आंधी-तूफान की भी जताई आशंका

North Bengal Weather Update: लगातार 24 घंटे तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आंधी-तूफान की भी जताई आशंका

Weather Update News || Image- ibc24 News File

Modified Date: October 31, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: October 31, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर बंगाल के 5 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’
  • चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना
  • कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 27.8 मिमी बारिश

कोलकाता: Weather Update मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल के कई जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गयी है जब भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है और इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तूफान ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश में दस्तक दी थी और अब इसकी गति धीमी पड़ रही है।

Weather Update मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका है और इसके मद्देनजर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ‘ऑरेंज’ अलर्ट का मतलब है कि आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। उत्तर दिनाजपुर जिले के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट (निगरानी रखें और सचेत रहें) जारी किया गया है।

कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और 29 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे से 24 घंटों में शहर में 27.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।