MP Weather Report Today: थम गया बारिश का दौर!.. नवरात्रि में फिर जमकर बरसेंगे बादल!.. मौसम विभाग ने बताया ‘मानसून हुआ कमजोर’
जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है। ऐसे में प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने बताया है कि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
MP Weather Report Today || Image- ibc24 news file
- मध्य प्रदेश में मानसून हुआ कमजोर
- फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं
- 15 सितंबर से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून
Madhya Pradesh Weather Update 12th September: भोपाल: जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने में मध्य भारत का ज्यादातर हिस्सा मानसून के आगोश में है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यह के अलग-अलग जिलों हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में भी है। शासन-प्रशासन की तरफ से इन जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान हर दिन अलग-अलग जिलों के लिए चेतावनी जारी करता रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। किसी भी जिले के लिए आईएमडी की तरफ से किस तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Madhya Pradesh Weather Update 12th September: जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है। ऐसे में प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने बताया है कि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रहेगा। 15-16 सितंबर से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मानसून का नया सिस्टम तैयार होगा जिसके बाद फिर से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर होगा शुरू। मौसम विभाग ने बताया है कि, वर्तमान में जितने भी सिस्टम एक्टिव, वे प्रदेश से काफी दूर है।

Facebook



