Weather Update Tomorrow : कल छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में तांडव मचाएगा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Tomorrow : देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार ही रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
Weathear Update
नई दिल्ली : Weather Update Tomorrow : देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार ही रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तर भारत में इस साल मानसून काफी ज्यादा कमजोर नजर आया है। 1 जून से 25 जुलाई के बीच यहां 16 फीसदी वर्षा की कमी रही है। हरियाणा और पंजाब विशेष रुप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है। मायानगरी मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Tomorrow : मुंबई में इस जुलाई में ऐसी बारिश हो रही है, जैसी पहले कभी नहीं हुई। 25 जुलाई तक मुंबई में 1543.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। आगे के दिनों में भी बारिश रुकने के आसार नहीं हैं। मानसून की लाइन उत्तर की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कल छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update Tomorrow : वहीं, इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 27 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण, गोवा, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

Facebook



