Aaj ka Mausam: प्रदेश के 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, इस दिन तक मानसून आने के भी आसार
Aaj ka Mausam: प्रदेश के 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, इस दिन तक मानसून आने के भी आसार MP Weather
MP Weather/ Image Credit: IBC24 File
- भोपाल सहित 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
- प्रदेश में तेज आंधी और बारिश की संभावनाएं
- 14 से 15 जून तक मानसून आने के आसार
MP Weather: भोपाल। उत्तर भारत के कई इलाको में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। ऐसे में बात करें एमपी की तो प्रदेशभर में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण गर्मी और तेज धूप से राहत मिली। आज बुधवार को भोपाल सहित 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी।
Read More: Earthquake in Greece: सुबह-सुबह फिर कांपी धरती.. 6.3 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप का दो देशों में पड़ा असर, डर के चलते घरों से बाहर भागे लोग
बारिश और बादल छाने से तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बारिश के बाद राजधानी भोपाल का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आगे भी प्री मानसून का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में तेज आंधी और बारिश की संभावनाएं हैं। 14 से 15 जून तक मानसून आने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
Read More: Pune Highway New Release Date: 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘पुणे हाईवे’.. अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
IMD के अनुसार, बुधवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ शामिल है। 16 मई तक कई जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है।

Facebook



