Pune Highway New Release Date: 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘पुणे हाईवे’.. अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Pune Highway New Release Date: 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म 'पुणे हाईवे'.. अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 08:40 AM IST

Pune Highway New Release Date/ Image Credit: theamitsadh

HIGHLIGHTS
  • 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म 'पुणे हाईवे'
  • 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
  • Pune Highway का टैगलाइन "Dead Body Jhooth Nahi Bolti" इसे और भी रहस्यमय बना रहा

Pune Highway New Release Date: अमित साध और जिम सर्भ की फिल्म ‘पुणे हाईवे’ की रिलीज अब एक हफ्ते आगे बढ़ गई है। जी हां अब ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि, पहले ये फिल्म (Pune Highway Release Date) 16 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

Read More: Pawandeep Rajan Video: ‘कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आंसू..’ हॉस्पिटल की बेड पर पवनदीप ने गाया इमोशनल गाना, जानें कैसी है हालत 

फिल्म ‘पुणे हाईवे’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें अमित साध, जिम सर्भ, अनुभव पाल, मंजीरी फडनीस, केतकी नारायण और सुदीप मोडक मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। राहुल दा कुन्हा और बग्स भार्गव कृष्णा फिल्म ‘पुणे हाईवे’ को डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन की कमान राहुल दा कुन्हा, जहानारा भार्गव और सीमा मोहापात्रा ने संभाली है। बता दें कि, ‘Pune Highway’ को Cinépolis India द्वारा रिलीज किया जा रहा है। पिछले हफ्ते ही इस फिल्म (Pune Highway) का ट्रेलर भी जारी किया गया था।

Read More: Kajol Biography: ‘बेखुदी’ से करियर की शुरुआत, 2011 में मिला ‘पद्म श्री’, कुछ ऐसा रहा काजोल का सफर 

फिल्म Pune Highway का टैगलाइन “Dead Body Jhooth Nahi Bolti” इसे और भी रहस्यमय बना रहा है। यह ट्रेलर सस्पेंस, ड्रामा और रहस्य से भरी एक ऐसी कहानी की झलक देता है, जो दोस्ती के अटूट बंधन को केंद्र में रखती है। ट्रेलर की शुरुआत दोस्तों की हंसी-मजाक से होती है, लेकिन जल्द ही माहौल गंभीर हो जाता है। सवाल उठता है- क्या ये दोस्त सच का साथ देंगे या रहस्य को दफन कर देंगे? ‘पुणे हाईवे’ की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका एक सामान्य सा वीकेंड ट्रिप तब भयावह हो जाता है, जब उन्हें एक लाश मिलती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह तीनों दोस्त डर, अपराध करने के बोझ और नैतिकता पर जीत पानी की कोशिश करते हैं। उनकी दोस्ती उनके बीच उनकी वफादारी की परीक्षा लेती है।