MP Weather Report Today: आज 11 जिलों में होगी बारिश!.. चक्रवाती तूफ़ान मोन्था का नजर आएगा असर, IMD का पूर्वानुमान, देख लें मौसम का हाल

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने चक्रवात मोन्था के आने से पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया।

MP Weather Report Today: आज 11 जिलों में होगी बारिश!.. चक्रवाती तूफ़ान मोन्था का नजर आएगा असर, IMD का पूर्वानुमान, देख लें मौसम का हाल

Weather Update News || Image- ibc24 News File

Modified Date: October 29, 2025 / 07:09 am IST
Published Date: October 29, 2025 7:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के 11 जिलों में बारिश की संभावना
  • मोन्था तूफान का असर दिखने लगा
  • आईएमडी ने जारी किया नया पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Report Today: भोपाल: देश के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफ़ान मोन्था का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस तूफ़ान की वजह से आज मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की आशंका है। जिन जिलों में बारिश की सम्भावना है उनमें श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल है। वही इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।

कमजोर हुआ ‘मोन्था’

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ तटीय आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है और अगले छह घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश पर गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” पिछले छह घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर हो गया है।

आईएमडी ने कहा, “इसके तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है। उसके बाद के 6 घंटों के दौरान यह और कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।” फिलहाल चक्रवाती तूफान “मोंथा” का पिछला क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर गया है।

 ⁠

सीएम ने की हालात की समीक्षा

Madhya Pradesh Weather Report Today: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने चक्रवात मोन्था के आने से पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। माझी ने चक्रवात मोन्था के मद्देनजर राज्य सरकार की तैयारियों को दोहराते हुए कहा कि ओडिशा अभी खतरे में नहीं है और एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “हमने चक्रवात माह की ज़मीनी स्थिति के बारे में नियंत्रण कक्ष में आईएमडी की ग्राफ़िकल तस्वीरों की समीक्षा की। ओडिशा ज़्यादा जोखिम में नहीं है। हमारी सभी टीमें किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है और आश्रय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएँ कर दी गई हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों और बुजुर्गों की देखभाल की जा रही है। स्कूल और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए हैं और अधिकारी अगले 24 घंटों तक कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown