Bihar Chunav 2025: बिहार में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर साधा निशााना, मुस्लिम सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

बिहार में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, Owaisi launches election campaign in Bihar, targets BJP and other opposition parties

Bihar Chunav 2025: बिहार में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर साधा निशााना, मुस्लिम सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

Asaduddin Owaisi/ Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: October 29, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: October 28, 2025 8:42 pm IST

गोपालगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सवाल उठाया कि राज्य की कुल आबादी में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। ओवैसी ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन दोनों पर मुस्लिम समुदाय के साथ ‘‘नाइंसाफी’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल सिर्फ डर दिखाकर मुसलमानों के वोट हासिल करते हैं।

हैदराबाद के सांसद ने गोपालगंज जिले मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गांव में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब तीन प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो 17 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता?’’ उनका इशारा ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से निषाद नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने की ओर था।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी जैसे दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डर का हवाला देकर मुस्लिम ‘वोट बैंक’ की राजनीति करते हैं, लेकिन वे न तो भाजपा को रोक पाए हैं, न ही टिकट बंटवारे में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय अपनी खुद की नेतृत्व क्षमता विकसित करे।

 ⁠

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ का दावा करने वाली भाजपा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा उठाकर साम्प्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘अगर इतनी घुसपैठ होती है तो बीएसएफ किसलिए तैनात है?’’ एआईएमआईएम प्रमुख ने मुसलमानों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘यदि वे चाहते हैं कि उनके मुद्दे विधानसभा में मजबूती से उठें, तो उन्हें अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा।’’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान की भी आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘सरकार की योजनाओं से मिलने वाला लाभ जनता का हक है, किसी शासक की बपौती नहीं।’’

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का दिल राजगीर में, और लालू का दिल अपने बेटे में बसता है। आम लोगों के लिए किसी का दिल नहीं धड़कता।’’

इन्हें भी पढ़ेंः 

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।