UPSC Reserve list 2024: यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, भोपाल के संकल्प दीक्षित ने हासिल किया 67 वां स्थान

UPSC Reserve List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2024 की समेकित रिजर्व सूची (Consolidated Reserve List) से 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों की सिफारिश की है, ताकि शेष रिक्त पदों को भरा जा सके।

UPSC Reserve list 2024: यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, भोपाल के संकल्प दीक्षित ने हासिल किया 67 वां स्थान

UPSC Reserve list 2024, फोटो : Adobe Stock

Modified Date: October 28, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: October 28, 2025 10:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नियम 20(4) और 20(5) के तहत रखी गई रिजर्व सूची
  • 114 उम्मीदवारों को किया गया अनुशंसित
  • भोपाल के संकल्प दीक्षित का 67 वां स्थान

भोपाल: UPSC Reserve list 2024,  संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी गई है। भोपाल के संकल्प दीक्षित ने 67 वां स्थान हासिल किया है। संकल्प दीक्षित ने बाल भवन भोपाल से 12th करने के बाद N.I.T. त्रिचि से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2024 की समेकित रिजर्व सूची (Consolidated Reserve List) से 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों की सिफारिश की है, ताकि शेष रिक्त पदों को भरा जा सके।

सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम 22 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था, जिसमें 1129 रिक्तियों के विरुद्ध योग्यता क्रम के अनुसार कुल 1009 उम्मीदवारों को IAS, IFS, IPS और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और ग्रुप B) में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था।

 ⁠

नियम 20(4) और 20(5) के तहत रखी गई रिजर्व सूची

उस समय आयोग ने सूचित किया था कि सिविल सेवा परीक्षा नियम, 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के अनुसार अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में एक समेकित रिजर्व सूची तैयार की गई है। इस सूची में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।

अब 114 उम्मीदवारों को किया गया अनुशंसित

आयोग ने अब 114 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 94 सामान्य वर्ग (General), 5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 13 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 1 अनुसूचित जाति (SC) और 1 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं। इन उम्मीदवारों की जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoP&T) द्वारा सीधे दी जाएगी।

15 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनुशंसित उम्मीदवारों में से 15 की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल (अस्थायी) है। उनके दस्तावेजों और पात्रता की जांच के बाद अंतिम पुष्टि की जाएगी।

read more:  Janjgir News: सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ नया आदेश, कलेक्टर ने कहा नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

read more:  Kenya Airplane Crash: प्लेन क्रैश में 11 लोगों की मौत, विमान पूरी तरह जलकर खाक 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com