MP Weather Update today

MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी, अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी, अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी...

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 08:10 AM IST, Published Date : March 20, 2023/8:07 am IST

भोपाल। MP Weather Update today : होली के बाद से देश के कई राज्यों में मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश और आंधी के कारण जान-जीवन व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि इसी तरह जारी रहेगी। आज की बात करें तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलेगी।

Read More : CG Assembly Session: विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन, इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कई जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहडोल संभाग के जिलों समेत बालाघाट, डिंडोरी, मंडला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सिवनी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Read More : India News Today 20 March Live Update : लंदन में भारत के उच्चायोग से भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश, अभद्र भाषा का किया प्रयोग

इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

MP Weather Update today : इसके साथ ही बता दें की आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसके साथ ही किसानों और आम जनता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। बता दें ओले और बिजली से बचाव के लिए मौसम केंद्र ने जारी की एडवायजरी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें