MP Weather update

प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ होगी हल्की बारिश, जानें क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

MP Weather update छाएंगे रहेंगे बादल, बूंदाबांदी के आसार, अगले हफ्ते फिर सक्रिय होगा मानसून, होगी अच्छी वर्षा, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ होगी हल्की बारिश, जानें क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

MP weather update

Modified Date: August 8, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: August 8, 2023 5:22 pm IST

MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने से अगले 5 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं, ऐसे में तापमान, 2 से 3 डिग्री बढ़ने के आसार है, लेकिन लोकल सिस्टम के चलते ठंडी हवाएं चलेंगी और हल्की बूंदाबांदी भी होती रहेगी।खास बात ये है कि 20 साल में यह 5वां मौका है, जब मानसून कमजोर हुआ है, हालांकि 14-15 अगस्त के बाद नया सिस्टम एक्टिव होने से फिर मानसून गति पकड़ेगा और बारिश का अगला दौर शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा। प्रदेशभर में हल्के बादल छंटने लगेंगे। दिन और रात का तापमान बढ़ जाएगा।

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो कोई सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने के आसार नहीं है, कुछ जिलों में बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आज भोपाल में बादल छाए रहेंगे।इंदौर और जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर और उज्जैन में भी मौसम साफ रहेगा।

MP Weather update: मानसून के कमजोर होते ही बारिश का दौर थम गया है, हालांकि आगामी 14 से 15 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नई मौसम प्रणाली विकसित होगी, जिससे फिर बारिश का क्रम शुरू होने की उम्मीद है। अबतक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में 12% बारिश ज्यादा हो चुकी है, जबकि पश्चिमी हिस्से में औसत से 6% बारिश ज्यादा हुई है। 1 जून से अब तक ओवरऑल 9% बारिश ज्यादा हुई है। प्रदेश में अब तक 21 इंच बारिश होनी चाहिए, जबकि 22.90 इंच पानी गिर चुका है।

ये भी पढ़ें- टमाटर बेच बना करोड़पति, सब कुछ मिल गया अब बस इस चीज के लिए परेशान किसान

ये भी पढ़ें- Loki Season 2: तहलका मचाने आ रहे THOR के भाई, ‘लोकी सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज, ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज इस दिन होगी रिलीज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...