IMD Weather Updates: छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
IMD Weather Updates: छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
Weather Update Of 03 August
IMD Weather Updates: नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कही भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं हल्की बारिश और उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Read More: Police Ne Police Ko kiya Girftar: गए थे सटोरियों को पकड़ने, खुद पहुंच गए हवालात! पुलिस ने पुलिस को ही लिया हिरासत में
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “अगले 2-3 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। आज भी ऑरेंज अलर्ट के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में आज भारी बारिश रहेगी। अरुणाचल प्रदेश और असम में आज अति भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते रेड अलर्ट दिया है क्योंकि यहां लैंडस्लाइड बहुत ज्यादा होते हैं।”
#WATCH दिल्ली: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “अगले 2-3 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। आज भी ऑरेंज अलर्ट के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में आज… pic.twitter.com/6jxWrWLsv8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
Read More: UP Board Students News: सैकड़ों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़… ये वजह बताकर थमाई टीसी, एडमिशन के लिए दर-दर भटक रहे छात्र
बता दें कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए, अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज और तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में आज बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

Facebook



